Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

Ajitgarh police arrested motorcycle theft accused and recovered stolen bike

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक बरामद कर ली गई।

आरोपी की पहचान

थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि आरोपी आशीष पुत्र शंकरलाल स्वामी, निवासी ढाणी नवोड़ा, थाना अजीतगढ़ को स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर पकड़ा।

घटना का विवरण

प्रार्थी जगदीश प्रसाद बलाई, निवासी पारोडा ने रिपोर्ट दी थी कि 2 सितंबर को वह मोदयाड़ी स्थित रामदेवजी महाराज के भंडारे में शामिल होने आया था। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल RJ-23 SP 1146 चोरी हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम गठित की गई। एएसपी गिरधारी लाल शर्मा और वृताधिकारी उमेश गुप्ता के सुपरविजन में कार्रवाई हुई।

टीम में हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार और रविप्रकाश शामिल थे। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।