Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मोटरसाइकिल सवार को मारी पिकअप गाड़ी ने टक्कर

दुर्घटना में युवक घायल

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] मोटलावास के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक प्रीतम को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे युवक प्रीतम पुत्र प्रभुदयाल कुमावत उम्र 18 वर्ष निवासी मोटलावास गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मोटलावास सरपंच प्रभुसिंह गोगावास के पुत्र विक्रम सिंह गोगावास अपनी गाड़ी में लेकर खाचरियावास के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया।