Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कल बन्द रहेगा मुकुंदगढ़ रोड़ रेलवे फाटक

लक्ष्मणगढ़, लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मुकुंदगढ़ रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 26 के पास सड़क मरम्मत व रेलवे ट्रेक मेंटिनेंस के चलते फाटक संख्या 26 सोमवार 1 जनवरी 2024 को सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बन्द रहेगा। यह जानकारी देते हुवे लक्ष्मणगढ़ स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान बासनी रोड़ फाटक संख्या 27 व ढोलास रोड़ अंडर पास वाहनों के आवागमन के लिए खुला रहेगा।