Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नगर परिषद ने जरूरतमंदो को वितरित किया सामान

सीकर, नगर परिषद आयुक्त सीकर शशिकांत शर्मा ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता प्रतिभा, राजस्व अधिकारी महेश चन्द्र योगी एवं सहायक अभियन्ता नागरमल के मार्गदर्शन में बुधवार को स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली के तहत RRR सेन्टर पर जमा (चप्पल, जूते, कपड़े, इलैक्ट्रोनिक ) सामान जरूरतमंदो में बांटा गया। आयुक्त शशिकांत शर्मा ने शहरवासियों से अपील कि इस दीपावली अनावश्यक वस्त्रों और सामान को दान देकर खुशियों का दीप जलाए।