Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर विधानसभा से नरपत सिंह झाड़ली और देवेंद्र शर्मा पीओसी नियुक्त

डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए

अजीतगढ़, (विमल इंदौरिया) प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हाल ही में डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए 11 स्टेट कॉर्डिनेट्र्स को संभागवार नियुक्ति दी गई। इसके साथ ही अब प्रत्येक विधानसभा से 2-2 पीओसी यानी पॉइन्ट ऑफ कॉन्टेक्ट की भी नियुक्ति की गई है । श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बालेंदु सिंह शेखावत की अनुशंसा पर श्रीमाधोपुर पंचायत समिति से देवेन्द्र शर्मा और अजीतगढ़ पंचायत समिति से नरपत सिंह झाड़ली को डिजिटल सदस्यता अभियान के लिये नियुक्ति दी गई।दोनों युवाओ को डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए पीओसी बनाये जाने से क्षेत्र के युवाओं में जोश और उत्साह का माहौल है।