Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किया सदर थाने का घेराव

लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर

सीकर, आज सीकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना घेराव करके लड़की को बरामद करने की मांग की। उनका कहना था कि सांवलोदा पुरोहितान की लड़की को लेकर पिलानी का लड़का भगा कर ले गया और लड़की अपनी बड़ी बहन और मां का गहना लेकर लड़के के साथ फरार हो गई। इसी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों में थाना का घेराव करके लड़की को बरामद करके और गहने जप्त कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों में थाने का घेराव किया और मांग की लड़की और गहने जल्दी से जल्दी जप्त करें। इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र शर्मा व थाना अधिकारी से वार्ता की। पुलिस ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया की टीम रवाना कर दी गई है और जल्दी लड़की को बरामद कर सामान है उसको भी बरामद कर लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलसुख चौधरी विकास पचार प्रदेश मंत्री हरि नागा दिनेश ठेहट जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल बृजमोहन सुंडा विजयपाल बगड़िया अरविंद ओला सुधीर खंडेला सदीक खान गोलू शर्मा विशनपाल काजला बंटी ढाका निजामुद्दीन बैग महेश ठेहठ नागर बेनीवाल अतुल शर्मा हरदम खीचड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।