Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), नीमकाथाना

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी

सीकर /नीमकाथाना, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूचित जारी की है जिसमें 11 प्रत्याशियों को आरएलपी का सिंबल सोपा गया है। जिसमें शेखावाटी क्षेत्र के नीमकाथाना से राजेश कुमार मीना भाईडा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं दातारामगढ़ से महावीर बिजारणिया तथा लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगड़िया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।