Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का मनाया जन्मदिन

श्री कल्याण हॉस्पिटल सीकर में मरीजों को फल वितरण कर

सीकर, आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का जन्मदिन मनाया गया। श्री कल्याण हॉस्पिटल सीकर में मरीजों को फल वितरण कर बेनीवाल का मनाया जन्मदिन और हर्ष रोड पर दशरथ मनोविज्ञान आश्रम में फल वितरण किया गया। मरीजों और कस्तूरबा सेवा संस्था मे अनाथ आश्रम के बच्चों ने हनुमान बेनीवाल की लंबी आयु की कामना की। हनुमान बेनीवाल अपने जीवन काल में गरीबों और किसानों की आवाज को बुलंद किया और सबको हक दिलाया। आरएलपी के मुख्य प्रवक्ता सांवरमल मुवाल ने बताया कि हनुमान बेनीवाल किसानों गरीबों बेरोजगारों की लोकसभा में पुरजोर मांग उठाई और सब को अपना हक दिलाया। फल वितरण के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास पचार सबलपुरा दिलसुख चौधरी प्रदेश महामंत्री हरि नागा पोखर मल फोगावत रामस्वरूप जाखड़ सेवा मुकेश गढ़वाल सचिन पिलानिया बीजू पलसाना सतवीर रुहेला मनीष रुहेला दिनेश शर्मा आकाश पचार बंटी ढाका बासनी सहित अनेक आरएलपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।