Posted inSikar News (सीकर समाचार)

NCC भर्ती में 42 अभ्यर्थी चयनित, महाविद्यालय में SIR जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित

सीकर राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी भर्ती और एसआईआर कार्यक्रम का दृश्य

राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर में आयोजित एनसीसी भर्ती में इस बार छात्रों ने शानदार उत्साह दिखाया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुनीता पाण्डेय के अनुसार, भर्ती कर्नल जे.एस. लांबा, सेना मेडल के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें कुल 105 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 28 छात्र और 14 छात्राओं सहित कुल 42 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इनमें 14 छात्र और 6 छात्राएं एक्सीलेंट श्रेणी में रहीं।

NCC भर्ती चयन प्रक्रिया कैसे हुई?

भर्ती में विद्यार्थियों का कई मापदंडों पर परीक्षण किया गया, जिसमें 1600 मीटर दौड़, पुश-अप, बीम, फ्लैट-फुट, नोक-नी, सीना और लंबाई जैसे मानक शामिल थे। चयन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया, ताकि प्रत्येक उम्मीदवार की पूरी क्षमता का सही मूल्यांकन हो सके।

एसआईआर(SIR) जागरूकता कार्यक्रम

इसी भर्ती कार्यक्रम के दौरान इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका लक्ष्य मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बीएलओ द्वारा मांगी गई सूचनाएं समय पर और सही उपलब्ध कराएं, जिससे निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से हो सके।

युवाओं में बढ़ता अनुशासन और देशसेवा का भाव

एनसीसी भर्ती में बड़ी संख्या में छात्रों का हिस्सा लेना यह दिखाता है कि सीकर के युवाओं में अनुशासन, देशसेवा और जिम्मेदारी की भावना और भी मजबूत हो रही है। इन कार्यक्रमों की सफल आयोजन से महाविद्यालय में जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को और बढ़ावा मिला है।