Posted inSikar News (सीकर समाचार)

आधार केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान सरकार सूचना प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग एवं जिला कलेक्टर सीकर के आदेशों की अनुपालना में उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीना के निर्देश पर गठित टीम ने उपखण्ड के आधार केन्द्रों का दो दिवसीय निरीक्षण कर संचालकों को बेहतर संचालन के निर्देश दिए।

गठित टीम में नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा व प्रोग्रामर राजेश कुमार मीणा दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान बुधवार व गुरुवार को लक्षमनगढ उपखण्ड में स्थित आधार केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा आधार केंद्रों पर मिली अनियमितताओं को दुरुस्त करने के निर्देश संचालको दिये । इस दौरान टीम ने बीदासर, बलारां, लक्ष्मणगढ़, जाजोद,खूडी बड़ी, दिसनाऊ , चुडीमियांन सहित उपखण्ड के आधार केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।