Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नीमकाथाना में एसआईआर SIR में शत-प्रतिशत कार्य पर दो बीएलओ सम्मानित, 38.64% कार्य पूरा

नीमकाथाना में एसआईआर कार्य पर सम्मानित बीएलओ का सम्मान समारोह

सीकर जिले के नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। बुधवार तक कुल 38.64 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारी लगातार क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं ताकि मतदाता सूची अद्यतन समय पर पूरी हो सके।

शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले बीएलओ सम्मानित

एसआईआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले दो बीएलओ को सम्मानित किया गया।

  • विक्रम सैनी, बीएलओ बूथ 16, शिक्षक-राउप्रावि निझर श्यालोदड़ा
  • विजेंद्र कुमार मीणा, बीएलओ बूथ 94, वरिष्ठ शिक्षक-राजकीय सी.से. स्कूल डोकन

उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और तहसीलदार अभिषेक सिंह ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी, सज्जन कुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

अब तक कितने मतदाताओं के फॉर्म ऑनलाइन हुए?

उपखंड अधिकारी के अनुसार, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,76,059 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 1,06,941 मतदाताओं के फॉर्म ऑनलाइन किए जा चुके हैं।

बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म वितरित किए गए हैं और भरे हुए फॉर्मों का संग्रहण तथा ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य लगातार जारी है।

समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश

अधिकारियों ने कहा कि एसआईआर अभियान चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और इसे निर्धारित समयसीमा में पूरा करना ज़रूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।