Posted inSikar News (सीकर समाचार)

चुनाव कार्य में लापरवाही करना पड़ा भारी, दो कार्मिकों को नोटिस जारी

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी, सीकर डॉ अमित यादव ने आदेश जारी कर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 15 मई से सांवली रोड़ स्थित ईवीएम वेयर हाउस में जारी है। इस कार्य के सुचारू संचालन के लिए बबलेश कुमार धींवा, व्याख्याता तथा रामरतन कुमावत सूचना सहायक तहसील कार्यालय श्रीमाधोपुर को प्रथम स्तरीय जांच हेतु नियुक्त किया गया था । लेकिन इन दोनों कार्मिकों ने बिना किसी पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहकर निर्देशों की अवहेलना की गयी एवं चुनाव कार्य के प्रति घोर उदासीनता बरती गयी जिसपर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।