Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

नवनियुक्त भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष गेदर का लक्ष्मणगढ़ आगमन पर किया स्वागत

बीकानेर जाते वक्त कुम्हार समाज की ओर से किया गया अभिनंदन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जयपुर से बीकानेर जाते वक्त लक्ष्मणगढ़ आगमन पर रविवार को कुम्हार समाज की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा युवा अध्यक्ष हरिराम प्रजापत व युवा नेता सुरेश बगड़ी के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर पुलिया के पास बगड़ी मोड़ पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने चंपालाल गेदर का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।साथ ही समाज की और से गेदर को मिट्टी से निर्मित गिलास भेंट किए।इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष फूलचंद कुमावत,ओबीसी मोर्चा के जिलामंत्री संपत चेजारा,भाजपा नेता नंदलाल कुमावत, ताराचंद ठेकेदार,शिव प्रसाद,रामप्रसाद कुमावत,नवीन कुमावत,पवन कुमावत, नितेश कुमावत, कुमावत,अजय कुमावत, रामचंद्र कुमावत, सज्जन कुमावत,रिछपाल कुमावत, गोवर्धन,योगेश,रवि कुमावत,विजेंद्र कुमार,रामपाल कुमावत,राजकुमार कुमावत आदि मौजूद थे।