Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में नवनियुक्त जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

सीकर, दौसा कलेक्टर से सीकर स्थानांतरित होकर आए कमर उल जमान चौधरी ने सोमवार को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट सीकर का पदभार संभाला। कार्य ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से बात कर जिले का फीडबैक लिया।इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल, जिला कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सहायक सर्वेश माथुर,सूचना सहायक प्रवीण जांगिड़, मुकेश माथुर उपस्थित रहें।