Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने किए बाबा श्याम के दर्शन

सीकर, नवनियुक्त जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सोमवार को बाबा श्याम के दर्शन किए। इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई तथा मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर धोद एसडीएम गोविंद सिंह भींचर, पलसाना नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी, खाटूश्यामजी थानाअधिकारी राजाराम लेघा मौजूद रहे।