Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नवनियुक्त श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टांक आए लक्ष्मणगढ़

कुमावत ब्लॉक फैक्ट्री पर किया टांक का स्वागत

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान सरकार की ओर से नवनियुक्त श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टांक के मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ आवागमन पर सालासर रोड स्थित कुमावत ब्लॉक फैक्ट्री स्वागत किया गया।यह जानकारी देते हुए आकाश कुमावत ने बताया कि प्रहलाद टांक सालासर जाते वक़्त सालासर रोड पर कुमावत ब्लॉक फैक्ट्री पर माटी कला बोर्ड में सदस्य रहे सुरेश बगड़ी के नेतृत्व में कुम्हार समाज की ओर से स्वागत किया गया।इस अवसर पर हरीश कुमार,संदीप कुमार,अविनाश कुमार,प्रदीप कुमावत,शुभम कुमावत, विष्णु कुमार,दीपक कुमावत,संदीप कुमावत,शंकर कुमावत सहित समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।