Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

नवनिर्वाचित सांसद कॉ अमराराम व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनिता गिठाला का किया स्वागत

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस( इन्टक) की ओर से सीकर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद कॉ.अमराराम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला व किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गिठाला का लोकसभा चुनाव जीतने पर स्वागत किया गया व जीत की बधाई दी गई ।

राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष हरफूल सिंह भिंचर ,प्रदेश महामंत्री बनवारी लाल रूलानिया, सीकर आगार जिलाध्यक्ष मुकेश डेरवाल, सुरेश भिंचर, सुनील फगेडिया, अर्जुन बेनिवाल,सुभाष सुण्डा, विक्रम सिंह शेखावत, महेंद्र काला, रोहिताश गढ़वाल, श्यामलाल नागा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं में नवनिर्वाचित सांसद व कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पौधा देकर जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी, इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद ने किसानों मजदूरों की हित में कार्य करने का आह्वान किया व भविष्य में एकजुट होकर नए भारत के निर्माण में संपूर्ण योगदान पर चर्चा की ।