Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

निगम की बस ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत

मंडा स्टैंड पर

पलसाना,[ राकेश कुमावत ] कस्बे में आज शुक्रवार सुबह मंडा स्टैंड पर राजस्थान परिवहन निगम की बस ने सेंट्रो कार को बचाने के चक्कर में एक ट्रक को मारी टक्कर। जयपुर से सीकर की ओर आ रही राजस्थान परिवहन निगम की बस के सामने मंडा स्टैंड चौराहे पर अचानक सेंट्रो कार आ जाने से उसको बचाने के चक्कर में सीकर से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक के अंदर चली गई। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि राजस्थान परिवहन की बस पास ही बनी राधा एंड रेस्टोरेंट होटल के अंदर चली गई और रोडवेज के बस ड्राइवर नर पाल सिंह को लोगों ने 10 मिनट की कड़ी मेहनत से बाहर निकाला और उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसाना में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी मैं रखवाया गया और वही ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश को उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया। इसके अलावा बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें घायल ओम प्रकाश निवासी उनासर जोधपुर लक्ष्मी व सोनू निवासी हनुमानगढ़, जंक्शन गंगानगर निवासी ईशा शर्मा, रतलाम निवासी अर्पित व तखत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर खाटूश्यामजी पुलिस ने पहुंचकर यातायात को बहाल करवाया ।