Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

निर्माण कार्य के स्थान पर मिट्टी ढह जाने से मजदूर घायल

कस्बे में जलदाय विभाग के पास

पलसाना,[राकेश कुमावत ] कस्बे में जलदाय विभाग के पास भूमिगत दुकान का निर्माण चल रहे स्थान पर मिट्टी का ढावा ढह जाने से एक मजदूर दब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन सोनी के प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे भूमिगत निर्माण के लिए चल रहे कार्य में काम करते समय करीब 12 फीट ऊपर से रेत का ढावा टूट कर गिर गया जिससे मजदूर मदन लाल दब गया। बाकी मजदूर चीखने और चिल्लाने लगे आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए और आसपास के लोगों ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद रेत में दबे हुए मजदूर को निकाला। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसको गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। परिजन उसको चोमू के बराला हॉस्पिटल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।