Posted inSikar News (सीकर समाचार), नीमकाथाना

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के पदाधिकारियों ने किया उपकारागृह नीमकाथाना का निरीक्षण

सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा (जिला एवम सेशन न्यायाधीश) एवं सचिव शालिनी गोयल द्वारा उपकारागृह, नीमकाथाना का निरीक्षण किया गया। उपकारागृह के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कारागृह में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय उप कारागृह में कुल 60 विचाराधीन बंदी उपस्थित मिले। बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में अवगत करवाया गया। कारागृह के मेडिकल बैरक, रसोई घर, बंदियों के बैरको की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया गया। उप कारागृह नीमकाथाना पर संचालित विधिक सेवा क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपकारापाल भारत भूषण, तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता जसवंत मीणा मय कारागृह स्टॉफ उपस्थित रहे।