Posted inSikar News (सीकर समाचार)

20 जून को सीकर के रामलीला मैदान में होगी सैनी समाज की महापंचायत

सैनी समाज की मीटिंग हुई आयोजित

सैनी समाज उत्थान महापंचायत के बैनर का किया विमोचन

सीकर, सैनी समाज संस्था एवं समाज के सभी संगठनों की मीटिंग बुधवार को सैनी मंदिर धर्मशाला में जिलाध्यक्ष भंवरलाल गार्ड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश स्तर पर चल रहे समाज की 11 सूत्रीय मांगो के आंदोलन के समर्थन में सीकर में भी विशाल आमसभा के साथ, रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए आंदोलन की रणनीति से अवगत करवाया । इस दौरान 20 जून को सीकर के रामलीला मैदान में होने वाली सैनी समाज उत्थान महापंचायत के बैनर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मदनलाल आढ़तिया, पूर्णमल पटेल, श्यामलाल गिरदावर, राजू दैया, केसरदेव पीटीआई, सीताराम सैनी, पार्षद सज्जन मामा, शंकर भारती, पार्षद सांवरमल टांक, मुकेश खड़ोलिया, महात्मा फुले शिक्षण संस्थान के सचिव ओमप्रकाश, नेमीचंद इंदौरिया, भाजपा नेता एडवोकेट रतनलाल सैनी, घीसालाल, शिवसेना जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, प्रेम सिंह सैनी, रमेश पंवार, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, पार्षद शंकर सांखला, राहुल समर्थपुरा, पुष्कर सिंगोदिया, रामलखन कांवट, राकेश कटारिया, सुनील पत्रकार, सुशील रेटा, कैलाश सांवली एवं हेमंत तिलक नगर सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।