Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सूक्ष्म सिंचाई कार्यक्रम के ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ

सीकर, उप निदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया ने बताया है कि सूक्ष्म सिंचाई कार्यक्रम के तहत स्प्रिंकलर, ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर कार्यक्रमों के ऑनलाईन आवेदन राज किसान पोर्टल पर प्रारम्भ हो चुके है। उन्होंने जिले के कृषकों को सलाह दी है कि इच्छुक किसान इन कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए तत्काल ऑनलाईन आवदेन करें। उपनिदेशक बाजिया ने कृषि एवम् उद्यान विभाग के फिल्ड कार्मिकों को भी निर्देश प्रदान किए हैं कि सभी अपने—अपने क्षेत्र में प्रचार —प्रसार करें। फव्वारा, ड्रिप व मिनिस्प्रिंकलर पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। साथ ही उन्होंने बताया है कि वर्तमान मे चल रहे प्रशासन गावों के संग अभियान में किसान मौके पर ही कृषि , उद्यान व राजस्व विभागों से संबन्धित दस्तावेज, आवश्यक कार्यवाही मौके पर ही करवा कर ऑनलाईन आवेदन करवा सकते है।