Posted inSikar News (सीकर समाचार)

ऑनलाइन गेमिंग : 5 आरोपियों को पकड़ा, कुछ आरोपी कर रहे है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] सीकर की साइबर थाना पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऑनलाइन गेमिंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ आरोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लेपटॉप और अन्य सामान बरामद किया गया है। कार्रवाई को साइबर पुलिस थाना के थानाधिकारी आरपीएस अनुज डाल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। साइबर पुलिस थाने की टीम ने एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की।इसके बाद राधाकिशनपुरा इलाके में एक किराए के मकान पर दबिश दी। टीम ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

साइबर पुलिस थाना सीकर की सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने बताया कि आरोपियों की ओर से ऑनलाइन गेमिंग एप पर अवैध ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से खुद और अन्य लोगों के किराए के खातों में अवैध रूप से ट्रांजैक्शन किया जाता था। इनके पास से एक लेपटॉप, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 15 मोबाइल फोन, 2 चार्जर और एक पावरबैंक भी बरामद किया है। फिलहाल इन आरोपियों से ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह में शामिल अन्य लोगों और इन्हें आईडी उपलब्ध करवाने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनमें कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। जो जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस गिरोह से जुड़े हैं। थानाधिकारी अनुज डाल के अनुसार इस गिरोह के द्वारा लाखों रुपए के लेन-देन करने की जानकारी सामने आई है। साइबर थाना पुलिस लगातार अवैध ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी रखेगी। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी, कॉन्स्टेबल भागीरथ, दिलावर और लक्ष्मण राम की भूमिका रही।