Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

सीकर में हो रहा है ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

राजस्थान में होने वाले सबसे बड़े फिटनेस इवेंट, जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के तहत

सीकर, आगामी 1 मई को सीकर स्थित पावर फिट जिम में ओपन पावरलिफ्टिंग की चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, यह कार्यक्रम आगामी नवंबर में हो रहे राजस्थान के सबसे बड़े फिटनेस इवेंट जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के तत्वाधान में हो रहा है।ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 15000 रूपये की राशि इनाम के रूप में वितरित की जायेगी इसके अलावा अलग अलग श्रेणियों में, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मैडल आदि भी दिए जाएंगे। पावरफिट जिम के सीईओ अभिषेक तिवाड़ी ने बताया की पावरलिफ्टिंग में अलग अलग भार वर्ग में पुरुष और महिला वर्ग के लिए बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट एवं स्क्वाट्स की प्रतियोगिता होगी। वहीँ तिवाड़ी ने यह भी बताया की जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के जिलावार कार्यक्रम होंगे, और सीकर इन् जिला वार श्रेणी के होने वाले कार्यक्रम में सबसे पहला है, जिन में जीतने वाले और अच्छा परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को आगामी नवंबर में होने वाले मुख्य इवेंट में सीधे एंट्री मिलेगी, और वह प्लेयर्स के लिए बेहद अच्छा प्लेटफार्म साबित होगी। जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के ऑर्गनाइज़र एवं फिटनेस एंट्रेप्रेनर गिरिराज सैनी ने बताया की, इस कार्यक्रम और पूरे इवेंट के माध्यम से उनका टारगेट राजस्थान के स्पोर्ट्स एथलीट्स को सुनियोजित प्लेटफार्म देने का है, जिससे की राजस्थान को आने वाले दिनों में एक स्पोर्ट्स सुप्पोर्टिव स्टेट के रूप में देखा जा सके। सैनी ने बताया की मुख्य कार्यक्रम में देश विदेश से अनेक फिटनेस सेलिब्रिटी आदि भी शामिल होंगे एवं नगद पृरुस्कार के रूप में लगभग 15 लाख रूपये के इनाम होंगे।