Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन

लक्ष्मणगढ़, [राम शर्मा] 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजर लक्ष्मणगढ़ शहर थाना पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, डिप्टी धर्माराम, सीआई पुष्पेंद् झाझडिया, इओ रामनिवास कुमावत मौजूद रहे, एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया है एवं सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि इस त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए, उन्होंने बताया की 22 जनवरी को मदिरा एवं मास की दुकान बंद रखी जायेगी।