Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्रम दिवस पर अजमेर डिस्कॉम में पे-लेवल 11 तक के कर्मचारियों का रहेगा सवैतनिक अवकाश

सीकर, प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण के निर्देश पर सचिव प्रशासन एन. एल.राठी ने आदेश जारी कर बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एक मई को श्रम दिवस के उपलक्ष में पूर्ववर्ती ग्रेड-पे 1750 से 4200 एवं सातवें वेतन आयोग में वर्णित पे-मैट्रिक्स लेवल – 11 तक में वर्गीकृत पदों पर कार्यरत निगम श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।