🌿 सीकर के कोलीड़ा में स्कूली बच्चों की अनूठी पहल
सीकर, शेखावाटी क्षेत्र के कोलीड़ा गांव में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की गई है।
आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के स्काउट्स और गाइड्स ने मिलकर पक्षियों के लिए एक अनोखा रेस्टोरेंट तैयार किया है।
विद्यालय के इको क्लब की इस पहल का नेतृत्व स्काउट मास्टर अलिताब धोबी ने किया, जो विद्यालय में इको क्लब प्रभारी भी हैं।
🐦 वेस्ट मटेरियल से बना ‘पक्षी रेस्टोरेंट’
बच्चों ने परिंडे, चुग्गा पात्र और घोंसले जैसे ढांचे वेस्ट मटेरियल से तैयार किए।
इन्हें विद्यालय प्रांगण में इस तरह लगाया गया है कि पक्षियों को छाया, दाना और पानी मिल सके।
इको क्लब ने लगभग एक क्विंटल बाजरा इकट्ठा कर दाना-पानी की पूरी व्यवस्था की है।
स्थानीय भामाशाह सरोज देवी ने भी दो परिंडे और चुग्गा पात्र भेंट किए।
🌱 “हर घर परिंडा” अभियान का शुभारंभ
इसी मौके पर “हर घर परिंडा” अभियान की शुरुआत हुई।
स्कूल के इको क्लब सदस्यों का लक्ष्य है कि अप्रैल के अंत तक 500 परिंडे विभिन्न घरों और जगहों पर लगाए जाएं।
प्रधानाध्यापक सुल्तान सिंह मील ने बच्चों की इस रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा:
“ये पहल सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, भावी पीढ़ी की सोच को भी हरा-भरा बनाएगी।”
सीकर, चुरू और झुंझुनू के लिए प्रेरणा
इस मुहिम से सीकर ही नहीं, आसपास के झुंझुनू और चुरू जिलों के विद्यालयों को भी प्रेरणा मिल सकती है।
पर्यावरण संरक्षण के साथ बच्चों में जिम्मेदारी और सेवा की भावना भी विकसित हो रही है।“शेखावाटी की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए Shekhawati Live के साथ!” ✅