Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

पलसाना में दो कारो में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत

जिले के पलसाना में रविवार मध्य रात्रि बाद दो कारो में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार पलसाना गांव के समीप दो कारों में हुई जबरदस्त टक्कर में सतीश राव और विवेक विजारिया की मौके पर मौत हो गई जबकि बनवारीलाल, मनोज, डॉ.कपिल चौधरी, सुमन चौधरी तथा प्रतिक घायल हो गये। हादसे में कारें बुरी तरह पिचक गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। सडक़ के बीच में क्षतिग्रस्त हुये दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से वहां से हटाये। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।