Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पलसाना में प्रधानमंत्री की अपील पर जलाए दिए

भारत के नक़्शे में सभी धर्मो के बनाए प्रतीक

पलसाना, [राकेश कुमावत] कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट की अपील को 15 मिनट तक लोग बालकनी, छतों, बरामदों में आकर दीपक, मोमबत्ती, टाॅर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट की रोशनी दिखाते रहे। दुनिया को यह बताने की कोशिश की कि इस लड़ाई में हम एक हैं। सब मिलकर कोरोना को हराकर ही दम लेंगे। इस प्रकार अजबपुरा, गोवटी, सुन्दरपुरा, पलसाना आदि गांवों में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखते हुए अनेक प्रकार की रंगोलियां भी सजाई गई।