Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

पांव फिसलने से कुएं में गिरा वृद्ध, हुई मौत

कस्बे के खारियों की ढाणी में

दांतारामगढ़़ (प्रदीप सैनी) कस्बे के खारियों की ढाणी (भारीजा) में अपने खेत में काम करते समय बुजुर्ग किसान पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकालकर दांता सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को करीब 9 बजे मृतक सोहन लाल बलाई खारियों की ढाणी में स्थित अपने खेत में कुए के पास आग डालने का काम कर रहा था उसी समय अंधेरा होने की वजह से सोहनलाल का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं।