Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पीवीसी मतदान दलों के गठन आदेशों में आंशिक संशोधन

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आवश्यक सेवाओं से संबंधित अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया संपादित करने, कराने के लिए पीवीसी मतदान दलों के गठन आदेशों में आंशिक संशोधन किया हैं। उन्होंने बताया कि पीवीसी का संचालन 12 से 15 अप्रेल 2024 को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा।

आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खण्डेला 37 में नवीनतम पार्टी क्रमांक एक में शंभूराम बलाई व्याख्याता राउमावि धींगपुर, आरक्षित खण्डेला 37 में हनुमान अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाथू वाली जोहडी पलसाना व कल्पेश मिश्रा बीसीआई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है।