Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा 6 नवंबर को लक्षमनगढ आयेंगे

प्रतिभा समारोह में शिरकत करेंगे

लक्ष्मणगढ़, पीसीसी चीफ क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा 6 नवंबर को लक्षमनगढ आयेंगे। डोटासरा इस दिन अमन वैलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित द्वितीय प्रतिभा समारोह में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सदीक पंवार ने बताया कि सम्मान समारोह यहां तोदी कालेज के पास स्थित खिलजी गेस्ट हाउस में 6 नवंबर को प्रातः 10 बजे समारोह पूर्वक आयोजित होगा। आयोजित समारोह में पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी अरशद अली, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी जाकिर हुसैन, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के उपनिदेशक डॉ एम.ए. खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महमूद खान, डॉ शीशराम चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन. एस. नाथावत, शिक्षाविद् दौलतखान, डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के अध्यक्ष एमडी चौपदार, समाज सेवी सैय्यद शब्बीर व युवा भामाशाह मुस्ताक पाटोदा मंचस्थ अतिथि होंगे।