सीकर, जिले के राज्य सेवा निवृत्त कर्मचारियों (पेंशनर्स) की विभिन्न परिवेदनाओं के समाधान के लिए बुधवार को कोष कार्यालय, सीकर में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता कोषाधिकारी विक्रम सिंह ने की।
शिविर में राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, सम्भाग महामंत्री एडवोकेट भंवर सिंह, जिला मंत्री वीरेन्द्र कुमार माथुर, संयुक्त मंत्री छीतरमल सैनी सहित अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहे।
मुख्य मुद्दे
शिविर में कुल 23 पेंशनर्स ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत कीं। इनमें प्रमुख मुद्दे रहे:
- नाम परिवर्तन
- जन्मतिथि शुद्धिकरण
- पेंशन विसंगतियां
- दस्तावेज़ों में त्रुटियाँ
मंच पदाधिकारियों ने इन मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष विस्तार से रखा और त्वरित समाधान की मांग की।
अधिकारी रहे उपस्थित
शिविर में प्रशासन की ओर से कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
- नीति धीमन, अतिरिक्त निदेशक (जयपुर)
- रुचिका अग्रवाल, सहायक निदेशक
- रूप सिंह मीना, सहायक प्रशासनिक अधिकारी
- धीरज शर्मा, अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन)
- पंकज व विनोद पंवार, सहायक लेखा अधिकारी
समाधान का भरोसा
कोषाधिकारी विक्रम सिंह ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि प्रत्येक परिवेदना की प्राथमिकता से जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। पेंशनर्स मंच ने इस पहल के लिए प्रशासन का आभार प्रकट किया।