
मंच के अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार ने पेंशनर्स के संबंधित मांग पत्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिव शंकर गर्ग, अशोक माथुर, सज्जन सिंह शेखावत, गोकुल प्रसाद माथुर, मनोहर सैन, ओमसिंह, सीताराम शर्मा, रामेश्वर गौड़, खाजुलान, बनवारी लाल माथुर, गुमानसिंह, नेमीचन्द बिल्खीवाल, विरेंद्र माथुर सहित अन्य पेंशनर्स सहित मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।