Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पेंशनर्स विधिक सेवा का अधिकाधिक लाभ लें – माथुर

सीकर, राजस्थान पेंशनर्स मंच की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला विधिक प्राधिकरण के पीएलवी उमेश कुमार माथुर ने पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली विधिक सेवा की जानकारी से अवगत कराते हुए उसका लाभ उठाने के लिए कहा। स्वरूप सिंह चौहान ने पेंशनर्स की समस्याओं के संबंध में अपने सुझाव दिये।
मंच के अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार ने पेंशनर्स के संबंधित मांग पत्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिव शंकर गर्ग, अशोक माथुर, सज्जन सिंह शेखावत, गोकुल प्रसाद माथुर, मनोहर सैन, ओमसिंह, सीताराम शर्मा, रामेश्वर गौड़, खाजुलान, बनवारी लाल माथुर, गुमानसिंह, नेमीचन्द बिल्खीवाल, विरेंद्र माथुर सहित अन्य पेंशनर्स सहित मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।