Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सैनिक की अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब, शहीद की मांग को लेकर दिया धरना

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] रामगढ़ कस्बे के फौजी मोहनलाल कुमावत नेवी में बिहार पोस्टेड थे जिनकी देह जैसे ही बुधवार को दांता सीएचसी पहुंची तो लोग शहीद की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए समझाइश से धरना खत्म हुआ। फिर रैली के रूप में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जानकारी अनुसार मोहनलाल कुमावत नेवी में थे जिनकी उम्र लगभग 24 वर्ष थी जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत होने के कारण उनकी देह बुधवार को राजकीय चिकित्सालय दांता पहुंची। जहां पर परिजन व ग्रामीण शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर काफी संख्या में धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे चले धरना प्रदर्शन के दौरान डिप्टी जाकिर अख्तर व थाना अधिकारी सोहनलाल पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। वहीं परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाइश के बाद वह मान गए। सांसद व विधायक से भी फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीद का दर्जा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। उसके बाद दांता नगरपालिका से रैली के रूप में फौजी की देह को लेकर तिरंगे के साथ भारत माता के जयकारों के साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा और रैली के रूप में रामगढ़ पहुंचा। रास्ते में दाता से लेकर रामगढ़ तक स्कूली बच्चों ने वह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। वही दांता व रामगढ़ के व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे। रामगढ़ पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ फौजी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नेवी से आई फौजियों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक कामरेड अमराराम,भाजपा नेत्री मधु कुमावत, बसंत कुमावत, रतन यादव, गजानंद कुमावत सहित गणमान्य लोग व जनसैलाब मौजूद रहा।