Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

मामा भांजे की खदान में डूब कर मौत हो जाने पर सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन

सेवली ग्राम में

खंडेला, [आशीष टेलर ] कस्बे के निकटवर्ती पनिहार वास ग्राम पंचायत के सेवली ग्राम में मामा भांजे की खदान में डूब कर मौत हो जाने के मामले में सोमवार को लोगों ने खदान मालिक और खनन माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जयपुर झुंझुनू मार्ग को भी खंडेला बस स्टैंड पर जाम कर लिया।गौरतलब है कि कल सेवली ग्राम में एक खुली खदान में डूबने से मामा और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खदान से निकाला था। पोस्टमार्टम के लिए साहू खंडेला अस्पताल लाए गए थे जहां पर सुबह परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने से इनकार कर दिया, परिजनों का कहना था कि यह दो जाने खदान मालिक की लापरवाही से गई है। अतः मृतकों के परिवारजनों को मुआवजा राशि भी दी जानी चाहिए और खदानों के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए। सुबह से ही खंडेला अस्पताल के बाहर लोगों का जमावड़ा बना था, कई बार प्रशासन से इस मामले में वार्ता करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन हर बार असफल रहा। दोपहर करीब 3:00 बजे आक्रोशित लोगों ने खंडेला बस स्टैंड पर जयपुर झुंझुनू मार्ग को जाम कर दिया। लगभग आधे घंटे के जाम के बाद प्रशासन और परिजनों में सहमति बनी, जिसके बाद दोनों बालकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।