Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनआक्रोश आमसभा कल दांतारामगढ़ में

भाजपा की

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भाजपा की जन आक्रोश आमसभा सोमवार को दांतारामगढ़ में होगी। सोमवार को दोपहर 12 बजे गढ़ के नीचे बालीनाथ चौक में आयोजित होने वाली सभा में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। भाजपा की ओर से प्रदेश में निकाली जा रही जन आक्रोश रैली के समापन के रूप में इस सभा का आयोजन किया जा रहा हैं। कांग्रेस सरकार के जंगलराज, भ्रष्टाचार, कुशासन, किसान वादाख़िलाफी, युवा दलित महिला हत्याचार, बढ़ती महंगाई, बिजली दरों व जलजीवन मिशन, मोदी सरकार के हर घर नल जल अभियान के हजारों करोड़ के रुपये का दुरुपयोग आदि मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास भाजपा करेगी। सभा में मुख्य वक्ता भाजपा राष्ट्रीय मंत्री पूर्व विधायक अलका गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड राज्यमंत्री प्रेमसिंह बाजौर, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, पूर्व विधायक हरीश कुमावत, रतन जलधारी सीकर व गोरधन वर्मा धोद आदि वक्ता सभा को संबोधित करेंगे। विशाल आमसभा को लेकर रविवार को दांतारामगढ़ में जनसंपर्क भी किया गया एवं मंडल पदाधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा भी लिया।