Posted inSikar News (सीकर समाचार)

30 जून तक रविवार के अलावा सभी कार्य दिवसों और राजकीय अवकाशों में भी यथावत रूप से चलते रहेंगे स्थाई महंगाई राहत कैंप

सीकर, जिले में आयोजित हो रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक रविवार के अलावा सभी कार्य दिवसों और राजकीय अवकाशों में भी यथावत रूप से चलते रहेंगे तथा कैंप से संबंधित कार्मिक अपनी सेवा देते रहेंगे। प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंपों में राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रत्येक लाभार्थी परिवार को कैंप में ही लिफाफे फोल्डर और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जाने है जिसके लिए अस्थाई कैंप किसी भी ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में दो दिवस के लिए आयोजित हो रहे है। जबकि स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक चलते रहेंगे तथा ये स्थाई महंगाई राहत कैंप रविवार के अलावा सभी कार्य दिवसों और राजकीय अवकाशों में भी चलते रहेंगे जहां आमजन अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर 10 योजनाओं का लाभ ले सकते है।