Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

फुले ब्रिगेड ने कल लक्ष्मनगढ बंद के आव्हान का किया समर्थन

लक्ष्मनगढ, ‌क्षेत्रीय विधायक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर इडी की कार्रवाई को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से कल 27 अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ बंद के किए गए आव्हान का फुले ब्रिगेड ने भी समर्थन व्यक्त किया है । फुले ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा, यूथ जिला अध्यक्ष मनोज राकसिया, तहसील अध्यक्ष विनोद सांखला,शहर अध्यक्ष विकास गौड़, देहात अध्यक्ष मनोज गौड़,शहर यूथ अध्यक्ष जितेन्द्र टांक, देहात यूथ अध्यक्ष सुरेंद्र सांखला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल लक्ष्मणगढ़ बंद का समर्थन करने की घोषणा की है ।