Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पिकअप एवं ट्रेक्टर में टक्कर, युवक की मौत

खंडेला रोड़ पर

श्रीमाधोपुर, खंडेला रोड़ पर जयरामपुरा से पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरूवार सुबह एक पिकअप एवं ट्रेक्टर में टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप चालक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खंडेला के पदमपुरा निवासी 28 वर्षीय पुरूषोत्तम उर्फ महावीर सामोता पुत्र मालीराम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुरूषोत्तम पिकअप गाड़ी चलाता था तथा श्रीमाधोपुर में उसने अपनी गाड़ी मार्बल लाने ले जाने में लगा रखी थी। गुरूवार सुबह रोजाना की भांति वह अपने गांव से पिकअप गाड़ी चलाकर काम पर श्रीमाधोपुर आ रहा था। जयरामपुरा से आगे पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि श्रीमाधोपुर की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर से पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेक्टर के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल पुरूषोत्तम को पिकअप गाड़ी से निकाला तथा 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीमाधोपुर सीएचसी में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे में ट्रेक्टर चालक नरेश सैनी निवासी पचलंगी भी घायल हुआ है तथा हाथ व पैर में चोटे आई है, जिसे भी श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुरूषोत्तम परिवार में अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुरूषोत्तम की विगत 12 दिनों पहले ही 19 अप्रैल को रींगस निवासी हंषा के साथ शादी हुई थी।