Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पिकअप मोटरसाइकिल की भिड़ंत,बाइक सवार की मौत

निकटवर्ती गांव गांगियासर बेसवा रोड़ पर

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे में मंगलवार को निकटवर्ती गांव गांगियासर बेसवा रोड़ पर मोटर साइकिल और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमे मोटर साइकिल सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम राकेश कुमार पुत्र नारायण राम जाति प्रजापत उम्र 22 वर्ष गांव नामा सालासर का बताया जा रहा है। मोटर साइकिल सवार युवक के टक्कर लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पिकअप जो कि फतेहपुर की तरफ भागते आ रही थी पूनियां की ढ़ाणी के पास पिकअप का टॉयर फटने के कारण डाईवर पिकअप को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुयायना किया। और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।