Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

विवाह समारोह में शिरकत करने खण्डेला पहुंचे पायलेट

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट

खण्डेला, [आशीष टेलर ] राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट बुधवार शाम सीकर जिले के खण्डेला के निकट सौंथलिया में कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष मील की भतीजीयों के विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। विवाह समारोह में आए पायलेट ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।इसके पहले सचिन पायलेट का खण्डेला पहुंचने पर जगह जगह पर स्वागत किया गया, और हजारों की संख्या में पायलेट के समर्थक भी उनका स्वागत करने पहुचे।