Indian Railway : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अगर आप भी रेलवे में यात्रा करते है तो बता दे कि शेखावाटी क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशन अब हाईटेक होने वाले है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले सीकर-झुंझुन-लुहारू रेलखंड के 6 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 32 करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द काम शरू होने वाला है।
रतनशहर, चिड़ावा समेत ये रेलवे स्टेशन होंगें हाईटेक
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह कार्य मई 2026 तक पूरा किया जाएगा। इस योजना के तहत नवलगढ़, मुकुंदगढ़, नूआं, रतनशहर, चिड़ावा और सूरजगढ़ रेलवे स्टेशनों पर काम होगा।
ये काम होंगें
बता दे कि प्लेटफॉर्म की लंबाई 425 मीटर से बढ़ाकर 625 मीटर की जाएगी।
वर्तमान में लंबाई कम होने के कारण जनरल कोच के 2–3 डिब्बे प्लेटफॉर्म से बाहर रह जाते हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है।
प्लेटफॉर्म की चौड़ाई 10 मीटर रहेगी और ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी।
बता दे कि झुंझुनूं को छोड़कर जिले के अधिकांश रेलवे पुराने है जिससे बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन में चढऩे-उतरने में गंभीर परेशानी होती है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
कितनी राशि होगी खर्च
जानकारी के लिए बता दे कि 6 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 32 करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द काम शरू होने वाला है।
रेलवे अभियंता का बयान
रेलवे निर्माण सीकर के अभियंता मनोज मिश्रा ने बताया कि सीकर से लुहारु रेलखंड पर नवलगढ़, मुकुंदगढ़, नूआं, रतनशहर, चिड़ावा और सूरजगढ़ स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छह महीने में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।