Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पीएम किसान लाभार्थी ईकेवाईसी 30 सितम्बर तक आवश्यक रूप से करवायें

सीकर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास पालीवाल ने बताया कि जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान योजना की ईकेवाईसी नहीं करवाई है वे आज ही अपने मोबाइल पर पीएम किसान एप से ईकेवाईसी करवाएं या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर व पटवार, तहसील, जिला कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि से पहले अपनी ईकेवाईसी करवाएं अन्यथा आगामी किस्तों से वंचित रहना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अपने साथी कृषकों को भी सूचित करें ओर ईकेवाईसी करवाने के लिए प्रेरित करें।