सीकर, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PMGAY) के प्रभावी कार्यान्वयन और जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
यह बैठक 5 मई 2025 को प्रात: 11 बजे सीकर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि इस बैठक में योजना से जुड़े सभी विभागों और अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
क्या है पीएम आदर्श ग्राम योजना ?
यह योजना एससी बहुल गांवों के समग्र विकास हेतु चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि को प्राथमिकता दी जाती है।