Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के पिंजरापोल रोड, पंचायत समिति कार्यालय, पक्की प्याऊ, मुरलीमनोहर मंदिर, चौपड़ बाजार, लालकुआं सहित प्रमुख मार्गों से निकाला। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र गांव बगड़ी, बादुसर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, डीएसपी धर्मपाल गिला, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार बाबूलाल, विकास अधिकारी रामधन डुडी, लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिया सहित रेपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने कस्बे के मुख्य मार्गों, संवेदनशील इलाकों, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर फ्लैग मार्च निकाला।