12 अप्रेल को दो पारियों में प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराहन 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी
सीकर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 सीकर जिले के कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर 12 अप्रेल 2025 को दो पारियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में सीकर जिले में कुल 10896 परीक्षार्थी भाग लेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) सीकर एवं जिला समन्वयक भावना शर्मा ने बताया है कि परीक्षा के लिए सीकर जिले में सभी परीक्षा केन्द्र राजकीय होगें। परीक्षा दिवस को प्रश्न पत्र राईफलधारी गार्ड के साथ उप समन्वयकों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर वितरित किये जायेगें। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान निरीक्षण एवं जांच के लिए 4 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिसमें से प्रत्येक दल में 1 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, 1 राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं 1 शिक्षाविद् अधिकारी शामिल होगें। भावना शर्मा ने यह भी बताया है कि कोई भी डमी केन्डीडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना मिलने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करवाने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया है। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022 एवं संशोधन अधिनियम, 2023 के अन्तर्गत 10 लाख से 10 करोड़ तक जुर्माना एवं 10 साल से आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान है, एवं यह प्रावधान सिर्फ अभ्यर्थी पर ही नही बल्कि इसमें शामिल परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी स्टाॅफ, कर्मचारियों पर भी लागू होते है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2-2 विडियोग्राफर नियुक्त होगें एवं प्रत्येक कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगाये गये है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रत्येक पारी की परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व बन्द कर दिया जावेगा।