Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पुलिस प्रशासन ने फतेहपुर की सभी सीमाएं की सील

ताकि बाहर से कोरोना फतेहपुर में ना आ जाए

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने फतेहपुर में इंट्री करने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं। सदर सीआई आलोक पुनिया ने बताया कि सभी हाईवे पर बैरिकेट्स किए हुए हैं। रोलसाहबसर, सदीनसर, बीकानेर हाईवे, चूरू हाईवे सहित लगभग रास्ते पर बैरिकेट्स करके पुलिस के जवान को तैनात किया हुआ है। ताकि अनावश्यक रूप से दूसरी जगह का कोई भी व्यक्ति फतेहपुर ना आ पाए। सदीनसर मंडावा बॉर्डर पर सदर सीआई आलोक पूनिया खुद तथा मंडावा सदर थाना प्रभारी मुकेश जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करते नजर आए तो शहरी क्षेत्र में कोतवाली सर्किल सालासर पुलिया, मंडावा पुलिया, नवलगढ़ पुलिया सहित सभी रास्तों पर बैरिकेट्स किए गए हैं। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव खुद सभी बैरिकेट्स की देख रेख कर रहे हैं।