Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव में मतदान दिवस को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 20 अगस्त 2023 को वार्ड पंच, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के पदों के सविरोध निर्वाचन की तिथि घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान की पंचायती राज संस्थाओं के मतदान की तिथि 20 अगस्त 2023 को सविरोध मतदान होने की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अधिनियम 1881 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें।